Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे राहुल गांधी को नहीं लगती ठंड? जानें- कन्हैया कुमार ने क्या दिया जवाब?
भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से अब तक राहुत गांधी (Rahul Gandhi) टी-शर्ट में ही दिखाई दिए हैं. हालांकि, जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी, उस समय सर्दी नहीं थी, लेकिन अब ठंड ने दस्तक दे दी है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय कर लिया है. कन्याकुमारी (Kanyakumari) से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) पहुंच चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से अब तक राहुत गांधी ज्यादातर टी-शर्ट में ही दिखाई दिए हैं. हालांकि, जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी, उस समय सर्दी नहीं थी, लेकिन अब देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. इसके बाद भी राहुल गांधी जैकेट और स्वेटर की जगह टी-शर्ट में ही नजर आ रहे हैं.
वहीं भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चलने वाले लोग जैकेट और स्वेटर पहनकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसे लेकर पूर्व जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एनडीटीवी से बातचीत में जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी को राहुल गांधी से विशेष लगाव है. बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर नफरत के हमले करती है. जब आप लगातार हमले सहते हैं, तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है."
क्या क्रिसमस पर विदेश जाएंगे राहुल गांधी?
यही नहीं विपक्षी नेताओं की ओर से राहुल गांधी पर यह भी तंज कसा जा रहा है कि वे क्रिसमस पर विदेश जाने वाले हैं. इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी विदेश नहीं जा रहे. अगर वह नहीं गए तो बीजेपी माफी मांगेगी? यह लोग सिर्फ राहुल गांधी को बदनाम करते हैं, लेकिन राहुल गांधी सभी की आवाज बनकर यात्रा पर निकले हैं. आपको बता दें कि कन्याकुमारी से चलकर राहुल गांधी ने पिछले 107 दिन में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की है.
अभी भी राहुल गांधी को तय करना है 570 किमी का सफर
7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय किया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं. इस दौरान इन राज्यों के 46 जिलों को कवर किया गया है. भारत जोड़ो यात्रा को पूरी करने के लिए राहुल गांधी को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है. राहुल गांधी इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे. इस तरह कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय कर लेगी.
ये भी पढ़ें- Watch: राहुल गांधी ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह में चढ़ाई चादर, आज ही दिल्ली पहुंची है भारत जोड़ो यात्रा, देखें वीडियो