Bharat Jodo Yatra: राजधानी दिल्ली में 9 दिनों के ब्रेक का बाद आज नए साल के तीसरे दिन 3 जनवरी से फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और कांग्रेस (Congress)की "भारत जोड़ो यात्रा" की शुरुआत होगी. इसको लेकर दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से रात तक लगातार बड़े नेता और पार्टी अधिकारियों की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. कृष्णा नगर विधानसभा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुज आत्रेय के अध्यक्षता में भी एक बैठक अयोजित की गई.
इसमें मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely),जिला अध्यक्ष गुलशन सिंह राजू, निगम प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. बैठक के दौरान सभी को अलग अलग बड़ी जिम्मेदारी दी गई. सभी अपने अपने क्षेत्र से हजारों की संख्या में चलकर लाल किले के पास यमुना बाजार पहुचेंगे. वहां से राहुल गांधी के साथ "भारत जोड़ो यात्रा" में शामिल हो लोनी बॉर्डर जायेंगे.
24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची "भारत जोड़ो यात्रा"
7 सितंबर को शुरु हुई ये "भारत जोड़ो यात्रा" 24 दिसंबर को 3122 किलोमीटर चलकर दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली में 9 दिनों का ब्रेक करने के बाद अगला फेज आज 3 जनवरी से फिर इसकी शुरुआत पुरानी दिल्ली के लाल किले के समीप यमुना बाजार स्थित मरघट वाले बाबा (हनुमान मंदिर) से शुरु होकर लोहे का पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जीटीबी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड, गोकलपुरी थाने होते हुए लोनी गोल चक्कर पहुंचेगी.
फ्लैग हैडिंग ओवर सेरेमनी होगी
लोनी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के साथ फ्लैग हैडिंग ओवर सेरेमनी होगी. राष्ट्रीय ध्वज जो राहुल गांधी ले कर चल रहे हैं. उसे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में यात्रा शुरू हो जाएगी. ये यात्रा दिल्ली के लोनी बार्डर से चलकर गाजियाबाद में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा के पहले दिन का समापन बागपत के मावीकला गांव में होगा. वहीं रात्रि विश्राम किया जाएगा. अगले दिन 4 जनवरी को यात्रा शामली पहुंचेगी और 5 जनवरी की शाम को हरियाणा के सनौली गांव में प्रवेश करेगी.
फिल्म अभिनेता और अन्य पार्टी के नेता भी हुए शामिल
इस "भारत जोड़ो यात्रा" में कई अन्य पार्टी के बड़े नेता साथ देखे गए. जो कल तक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ होते थे, आज वो इस यात्रा में शामिल हुए. दिल्ली में फिल्म अभिनेता कमल हासन और स्वराज इंडिया के फाउंडर योगेंद्र यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहां की वो इस पार्टी के स्पोर्ट में नही आए हैं. वो तो भारत को जोड़ने वाले मुहिम में शामिल होने आए हैं. भारत को जोड़ने वाला कोई शख्स या पार्टी हो हम उसके साथ होंगे.
भारत जोड़ो यात्रा का नया टाइटल सॉन्ग जारी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला चरण शुरू होने से पहले सोमवार को कांग्रेस ने नया टाइटल सॉन्ग जारी किया है. इसके बोल हैं "अब नहीं तो कब’.कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल के जरिए यह गीत शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वो देश को एक करने की अलख जगाएं. लोग जुड़ेंगे तो देश जुड़ेगा और अगर देश जुड़ा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.
Delhi: बार काउंसिल ऑफ दिल्ली का फैसला- महिला लॉ इंटर्न को अदालतों में सलवार कमीज पहनने की इजाजत दी