Delhi Firing Latest News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले पुलिस के इकबाल पर भारी नजर आने लगे हैं. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर राष्ट्रीय राजधानी में में एक्सटॉर्शन के लिए तीन अलग-अलग जिलों में दुकान, वाहनों के शोरूम और होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. दिल्ली में ये फायरिंग नारायणा विहार, महिलपालपुर और नांगलोई इलाके में हुई. 


डराने वाली बात यह है कि जरायम की दुनिया में चर्चित भाऊ गैंग ने नारायणा विहार फायरिंग में अपने नाम से पर्ची भी छोड़ी है, जो लोगों की चिंता को बढ़ाने वाले हैं. 


फायरिंग की इन घटनाओं से शुक्रवार को दिल्ली दलह उठी. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक एक्सटॉर्शन मनी के लिए संबंधित पार्टी को धमकाने के लिए गैंगस्टरों ने अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. एक साल साल पहले भी एक शख्स ने गोल्डी बराड़ के नाम से होटल के मालिक को धमकी दी थी.


 इन इलाकों में हुई फायरिंग की वादरात 



  • फायरिंग की पहली घटना पश्चिमी दिल्ली के नारायण विहार इलाके में पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की है. यहां पर फायरिंग करने वाले बदमाश गैंग के नाम की पर्ची शोरूम में फेंक कर फरार हो गए.

  • दूसरी घटना दिल्ली के महिपालपुर के होटल इंप्रेस के बाहर एक बाइक सवार ने हवाई फायरिंग की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल मालिक को कुछ समय पहले एक्सटॉर्शन के लिए कॉल किया गया था.

  • तीसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है जहां पर एक राशन की दुकान पर गोली चलाई गई यहां पर भी पुलिस को गैंगस्टर के नाम की एक पर्ची मिली है.






पुलिस को मिली तीन हमलावरों की जानकारी


डीसीपी वेस्ट दिल्ली विचित्र वीर ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि एक कार शोरूम में कुछ लोगों ने फायरिंग की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर 10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलने की सूचना मिली. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. तीन लोगों के बारे में पता चला है जिन्होंने फायरिंग की है. उनको ट्रेस करने के लिए टीमों का गठन किया गया है."




पांच करोड़ की मांग 


तीन हथियारबंद हमलावरों ने शुक्रवार शाम पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में एक कार शोरूम पर अंधाधुंध गोलीबारी की. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक 25 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई, जिससे राहगीर, ग्राहक और कर्मचारी छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के  नाम से पर्ची छोड़ बदमाश फरार हो गए.


सूत्रों अनुसार भाऊ गैंग के बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना जबरन वसूली रैकेट से जुड़ी हुई थी, जिसमें संभवतः शामिल था.इसी तरह नांगलोई इलाके में राशन की दुकान पर हुई फायरिंग में बदमाशों ने पर्ची फेंकी थी, जिस पर दीपक बॉक्सर भाई, अंकेश लाकड़ा और विशाल भाई लिखा है. 


'अरविंद केजरीवाल जेल में रहते इस्तीफा दे देते तो BJP...', संजय सिंह का बड़ा बयान