दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने शुक्रवार (17 मई) को आप सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाकर अनधिकृत प्रवेश किया और वहां हंगामा किया. शिकायत में कहा गया कि कि यह आरोप झूठा है कि जब स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने गई थीं तो विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट की. विभव कुमार ने इसकी एक कॉपी डीसीपी (नॉर्थ) को भी भेजी है. 


8:40 के करीब सीएम पहुंची थीं मालीवाल


विभव कुमार ने बताया कि स्वाति मालीवाल 13 मई को 8:40 के करीब सीएम आवास पर पहुंची थीं. उस समय सीएम आवास की मेन एंट्री पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने उनकी पहचान के बारे में पूछा. इस पर मालीवाल ने बताया कि वो राज्य सभा की सांसद हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें अंदर जाने दिया जाए क्योंकि उनका सीएम के साथ अपॉइंटमेंट है. वेरिफिकेशन करने पर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई अपॉइंटमेंट नहीं है. इसके बाद मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में घुस गईं.


'इंतजार करने को कहा गया तो वो चिल्लाने लगीं'


विभव कुमार शिकायत में आगे कहा कि सीएम ऑफिस के स्टाफ ने उन्हें वेटिंग एरिया में इंतजार करने को कहा. ये वेटिंग रूम सीएम आवास परिसर में ही लेकिन मेन बिल्डिंग जहां सीएम रहते हैं वहां नहीं है. जब उनसे सीएम आवास की मेन बिल्डिंग के बाहर इंतजार करने को कहा गया तो वो चिल्लाने लगीं और सीएम ऑफिस स्टाफ को अपशब्द कहने लगीं. करीब 9 बजे सीएम ऑफिस के स्टाफ की तरफ से कड़ी आपत्ति के बावजूद वो वेटिंग एरिया से निकलकर सीएम आवास की मेन बिल्डिंग में पहुंच गईं. 


'तुम्हारी औकात क्या है?'


शिकायत में आगे कहा गया कि करीब 9 बजकर 22 मिनट पर शिकायतकर्ता (विभव कुमार) सीएम आवास की मेन बिल्डिंग में पहुंचते हैं जहां पाते हैं कि स्वाति मालीवाल ड्राइिंग रूम में बैठी हुई हैं. शिकायतकर्ता उनके पास जाते हैं और विनम्रता से उन्हें सीएम से मुलाकात के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करने की अपील करते हैं. इस पर स्वाति मालीवाल शोर करने लगती है और कहती है कि 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...एक एमपी को रोकेन की...तुम्हारी औकात क्या है?'


'उन्हें लगा गिरफ्तार कर लेंगे तो इस्तीफा देना पड़ेगा लेकिन मैंने...', CM केजरीवाल का BJP पर निशाना