Bhiwani Murder Case: हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को मिली एक जली हुई बोलेरो कार की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. क्योंकि इस कार से दो व्यक्तियों के जले हुए कंकाल बरामद हुए हैं, जिनका कनेक्शन राजस्थान के भरतपुर जिले से जुड़ गया है. यहां रहने वाले एक परिवार ने दोनों कंकालो की शिनाख्त की है और बताया है कि मरने वालों का नाम जुनैद और नासिर है. ये दोनों चचेरे भाई हैं और एक साथ 15 फरवरी को किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.


बजरंग दल से जुड़े लोगों पर आरोप


इस संबंध में जुनैद और नासिर के परिजनों ने 15 फरवरी को भरतपुर थाना में जाकर दानों के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. घाटमी गांव के रहने वाले इस्माइल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से गए थे. इस दौरान पुलिस में शिकायत करने वाले इस्माइल को किसी अनजान व्यक्ति ने बताया कि बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल में ले गए हैं. जिन लोगों ने दोनों युवकों को अगवा किया है उनके नाम मोनू, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, अनिल और श्रीकांत है ये पांचों लोग बजरंग दल और गौ रक्षक दल से जुड़े हुए हैं. इसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. करीब 24 घंटे की तलाश के बाद 16 फरवरी को पुलिस को दोनों के कार में जिंदा जलाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों को इसकी सूचना दी.


5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR


भरतपुर रेंज के आईजी ने बताया कि भिवानी जिले के लोहारू के जंगल से जब बोलेरो में दो लोगों के शव बरामद हुए तो पुलिस ने गाड़ी के नंबर डिटेल निकलवाई, जिसके आधार पर नूंह पुलिस संपर्क किया गया. नूंह पुलिस ने बताया कि बोलेरो गाड़ी फिरोजपुर झिरका के गांव महू के हसीन के नाम रजिस्टर्ड है. नासिर नाम का शख्स बोलेरो मांगकर हसीन से ले गया था. घटना को लेकर कि पीड़ित परिवार ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. उन लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, हत्या और शव को डिस्पोज करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.


हत्या या एक्सीडेंट? हर एंगल की तलाश


वहीं मामले को लेकर लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहना है कि जांच के लिए CIA, FSL, Cyber की तकनीकी टीम की मदद से हर पहलु से जांच की जा रही है. यह हत्या है या एक्सीडेंट है? दोनों पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है. घटनास्थल की जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. पुलिस इस मामले का पटाक्षेप जल्द ही करने का दावा कर रही है. 


गौ तस्करी से मृतकों का कनेक्शन


जानकारों के अनुसार, ये मामला गौ तस्करी से जुड़ा हुआ है. क्योंकि पुलिस रिकॉर्ड में भी मृतक जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं. जबकि मृतक नासिर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. वहीं आरोपियों और मृतकों में किसी रंजिश के तथ्य सामने नहीं आए हैं. इस पूरे मामले पर जांच जारी है. लेकिन दो मुस्लिमों को जिंदा जलाए जाने का ये मामले ने अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीड़ित परिवारों के साथ इंसाफ की मांग की है. वहीं सपा नेता अबू आज़मी (Abu Azmi) ने घटना को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरा है.


ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कही ये बात 


ओवैसी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए इस घटना पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'दो दिन पहले जुनैद और नसीर को अगवा किया गया फिर उनकी जली हुई लाशें बरामद हुईं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया.' ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'इस वारदात को अंजाम देने वाले जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.'


अबू आजमी ने गौ रक्षकों पर जताई आपत्ति 


वहीं मामले को लेकर सपा नेता अबू आज़मी का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा देश में दो कानून है, पालघर साधु हत्याकांड हो तो बीजेपी चिल्लाती है पर अब सब चुप हो जाते है. श्रद्धा वालकर का केस हो तो सब चिल्लाते है पर एक और ऐसी घटना हुई उसपर चुप है. गो रक्षक नाम की चीज बंद करना चाहिए. गो रक्षक बीजेपी के उन राज्यो में जाए जहां बीफ़ खुलेआम बिकता है. पीएम ने गौ रक्षकों पर कठोर आपत्ति जताई थी. लेकिन कोई फर्फ नहीं, देश में कानून का राज नहीं है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: राजनीतिक गुरु से नाराजगी के कारण Navjot Singh Sidhu ने छोड़ दी थी BJP, जानिए पूरी कहानी