(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sambhavna Seth Join AAP: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ आप में शामिल, कहा- 'फ्री बोलना आसान लेकिन...'
दिल्ली (Delhi) में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने के बाद बताया कि मैं 12 साल पहले यहां आई थी. उस समय मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी.
Sambhavna Seth Joins Aam Aadmi Party: मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है. संभावना सेठ को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर संभावना सेठ ने कहा, "बहुत दिनों बाद दिल्ली (Delhi) आई हूं और मीडिया के सामने हूं. लोग कहते हैं कि मैं बहुत मुंहफट हूं. मैं डांसिंग से अलग पॉलिटिक्स पर बात करूंगी. ये मेरे नेचर में जरूर था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं. मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं. पॉलिटिक्स की भाषा मुझे बोलनी आती नहीं है."
संभावना सेठ ने आगे कहा, "मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं. मैं लाइफ स्टाइल ब्लॉगिंग करती हूं. मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर खींच लाने की कोशिश कर रही हूं. मैं 12 साल पहले आई थी और तब भी मैंने कुछ टूटी-फूटी स्पीच दी थी. मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी. आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अभी मैंने देखा आखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं. फ्री बोलना बहुत आसान होता है, लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है."
दिल्ली की ही रहने वाली हैं संभावना सेठ
आपको बता दें कि संभावना सेठ बिग बॉस के एक नहीं दो-दो सीजन में शामिल रही हैं. संभावना सेठ मूलतः दिल्ली की ही हैं. संभावना सेठ ने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. यही नहीं 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में इन्होंने काम किया है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उनकी तीन बार से दिल्ली में सरकार बना रही है. आप ने कहा कि जो काम उनकी पार्टी ने इन सालों में किया है, उनसे प्रभावित होकर संभावना सेठ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सीएम के आरोपों पर एलजी ने किया पलटवार, केजरीवाल को भेजी 4 पन्नों की चिट्ठी