दिल्ली के जूलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ के शावकों का होगा दीदार, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई झंडी
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के जूलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ के शावकों को अखाड़े में रिहा किया है. आज से पर्यटक इनका दिदार कर सकेंगे.
Delhi News: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान दिल्ली में आज से पर्यटक सफेद बाघ के शावकों का दीदार कर सकेंगे. केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जूलॉजिकल पार्क में आज सफेद बाघ के शावकों को अखाड़े में रिहा किया है. आपकों बता दें कि चिड़ियाघर में 8 महीने पहले सीता नामक की बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था. इस चिड़ियाघर में कुछ चार सफेद बाघ है, जिनमें से 3 नर सफेद बाघ है तो एक मादा बाघ है. वहीं इन शावकों में एक नर और एक मादा है.
#WATCH केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के जूलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ के शावकों को अखाड़े में रिहा किया। pic.twitter.com/Vv8LA0LaAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
सफेद बाघ में होती है ये खूबियां
आपको बता दें कि सफेद बाघ सामान्य बाघों से अलग होते है. ज्यादार बाघ जैसे लाल-पीले मिश्रित रंग के होते है, लेकिन इन सफेद रंग के बाघों के वक्ष का भीतरी भाग और पैर सफेद रंग के होते है तो इनपर हल्के काले रंग की लाइनें होती है. सिर्फ छह महीने में ही बाघों के बच्चे खेलने-कूदने लगते है. इनका आकार तो सामान्य बाघों के बच्चों से बड़ा होता है लेकिन होते कम फुर्तीले है. 2 से 3 साल में अच्छे से परिवक्व हो पाते है. सफेद बाघ की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि प्राकृतिक रूप से करीब 10 हजार सामान्य बाघों के जीन परिवर्तन के बाद इनका जन्म होता है.
बाघों की मस्ती का पूरा-बंदोबस्त
जूलॉजिकल पार्क में आज रिहा किए गए बाघों के बच्चों की मस्ती के लिए पूरा इंतेजाम किया गया है. इनकी चहलकदमी के लिए जहां करीब 1500 वर्गफुट क्षेत्र निर्धारित किया गया है. वहीं इनके बाड़े में वाटर पूल, वाटर पॉन्ड, वाटर स्प्रिंकलर बनाए गए है. इन्हें समय-समय पर पानी से भरा जाता रहेगा. इनके खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहीं नहीं गर्मी से इन्हें बचाने के लिए बाड़े में कूलर भी लगाए जा रहे है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा सफेद बाघिन के इन बच्चों का नामकरण भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi News: 3 वर्ष, 4 देश और करोड़ों की रकम पर फेरा हाथ, ICICI बैंक के महाघोटालेबाज पूर्व बैंक कर्मचारी गिरफ्तार