NDMC New Chairman: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को नया अध्यक्ष मिल गया है. आईएएस अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला को NDMC का चैयरमेन बनाया गया है. आईएएस भल्ला इससे पहले दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है. आईएएस भल्ला 1990 बैच के AGMUT कैडर के आईएएस है. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने आज आदेश जारी किए हैं.
संभाल चुके हैं ये अहम पद
दरअसल भूपिंदर सिंह भल्ला इससे पहले दिल्ली सरकार में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) के अहम पदों पर रह चुके हैं. वहीं अब बीएस भल्ला को दिल्ली नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद एमसीडी में कई बड़े पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. हाल ही में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को विशेष अधिकारी बनाया गया. साथ ही 1998 बैच के AGMUT कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को एकीकृत नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है.
हाल ही में हुई थी नए उप-राज्यपाल की नियुक्ति
वहीं हाल ही में दिल्ली के नए उप-राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी. दरअसल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया. सक्सेना कई सरकारी समितियों का हिस्सा रह चुके हैं. विनय कुमार सक्सेना से पहले अनिल बैजल दिल्ली के उप-राज्यपाल थे.
ये भी पढ़ें
Watch: दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान चार घंटे की पैरोल पर आया बाहर, मोहल्ले में हुआ ग्रैंड वेलकम