Delhi News: दिल्ली परिवहन निगम के एक बस चालक को डीटीसी स्टैंड पर बस नहीं रोकना महंगा पड़ गया. दरअसल, इसकी सूचना सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंचने के बाद उन्होंने इस लापरवाही पर सख्त एक्शन ले लिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्विटकर महिला यात्रियों को भरोसा दिया कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. साथ ही ये भी लिखा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के लायक नहीं है. सीएम ने अपने ट्वीट में उस वीडियो को भी को अटैच कर दिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि बस रोकने का संकेत देने के बाद भी ड्राइवर बस को भगा ले गया. 


 सीएम अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर की पहचान की. बस ड्राइवर की पहचान होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना के बाद से ​डीटीसी में काम करने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर सकते में हैं. 



क्या कहा था सीएम ने अपने ट्वीट में 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला यात्रियों को देख​कर डीटीसी ड्राइवर द्वारा बस नहीं रोकने की घटना को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस मसले को गंभीरता से लिया है. तत्काल एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा है कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस केवल इसलिए नहीं रोकते कि महिलाओं का डीटीसी बस में सफर फ्री है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी बस ड्राइवर के खिफाल सख्त एक्शन लिया जा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि मेरे सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस जरूर रोकें. ऐसी कुछ शिकायतें आईं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते. ये सही नहीं है.


बता दें कि यह मसला दिल्ली में महिलाओं के लिए बस न रोकने से जुड़ा है. तीन महिलाओं ने डीटीसी बस ड्राइवर को स्टैंड पर बस रोकने के लिए कहा था, लेकिन ड्राइवर बस रोके बगैर आगे बढ़ गया और महिलाओं को मायूसी हाथ लगी. इस बाबत एक वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई. उसके बाद उन्होंने इसे एक गंभीर अपराध मानते हुए बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. 


यह भी पढ़ें:  Faridabad Murder News: रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत्त पिता ने चाकुओं से गोदकर अपने बेटे की हत्या की