Delhi News: अंकित गुर्जर हत्या मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक को किया गिरफ्तार
अंकित गुर्जर मर्डर केस में सीबीआई ने तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक नरेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है. इस केस में नरेंद्र मीणा और तीन अन्य जेल कर्मी पहले से ही निलंबित चल रहे हैं.
Ankit Gujjar Murder Case: अंकित गुर्जर मर्डर केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक नरेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है. अंकित गुर्जर मर्डर केस में नरेंद्र मीणा और तीन अन्य जेल कर्मी पहले से ही निलंबित चल रहे हैं. पिछले साल तिहाड़ जेल की संख्या तीन में तीन अगस्त को हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर पर अंकित के परिवार वालों ने जेल अधिकारियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद जब इस मामले ने तूल पकड़ी तो इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई थी. आपको बता दें कि यह पहली बार है जब सीबीआई दिल्ली की जेल में हुई ह्त्या के मामले में जांच कर रही है.
परिवार वालों ने लगाया जेल अधिकारी पर आरोप
बागपत के रहने वाले अंकित गुर्जर एक हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ, हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी समेत कई मामलों में 16 से भी अधिक मुकदमें दर्ज थे. अंकित एक लाख रुपये से अधिका का इनामी बदमाश रह चुका था. अंकित को दिल्ली पुलिस द्वारा अगस्त 2020 में गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के साल भर बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अंकित के भाई अंकुर ने आरोप लगाया था कि पिछले कई दिन से जेल क् स्टफ अंकित को परेशान कर रहे थे. अंकुर ने आरोप लगाया था कि उसके भाई की पुलिस द्वारा पिटाई कर हत्या की गई है. अब इस मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है और तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: