MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, महिला पार्षद सुनीता BJP में शामिल
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव से दो दिन पहले द्वारका से आप पार्षद सुनीता ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.
![MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, महिला पार्षद सुनीता BJP में शामिल Big blow to AAP MCD Mayor Election woman councilor Sunita joins BJP MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, महिला पार्षद सुनीता BJP में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/a7d25c2f360e6bc5f0f756dc0e1dac8b1682320255857645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Mayor Election Update: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election ) से ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Virendra Verma) की मौजूदगी में आदमी पार्टी की महिला पार्षद सुनीता (AAP councilor Sunita) ने सोमवार को बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की. इसके अलावा, पूर्व निगम पार्षद रामनिवास भी बीजेपी में शामिल हुए. सुनीता द्वारका सी वार्ड 130 से आम आदमी की पार्षद हैं.
एमसीडी चुनाव में 250 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता हासिल की थी. कांग्रेस के नौ पार्षद चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंचे थे. तीन निर्दलीय पार्षद भी चुनाव जीतने में सफल हुए थे. इनमें एक निर्दलीय और एक आप पार्षद मेयर चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. एक बार फिर मेयर चुनाव से दो दिन पहले आप पार्षद सुनीता बीजेपी में शामिल हो गई हैं. तीन पार्षदों का एमसीडी चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थामने के बाद पार्टी की निगम में पार्षदों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है.
दो दिन बाद है मेयर का चुनाव
बता दें कि 26 अप्रैल यानी दो दिन बाद दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. इस बार मेयर पद के लिए आप की ओर से डॉ. शैली ओबेरॉय और बीजेपी की ओर से वकील शिखा राय चुनावी मैदान में हैं. डिप्टी मेयर पद के लिए आप प्रत्याशी इकबाल और बीजेपी प्रत्याशी सोनी पांडे के बीच टक्कर है. एमसीडी में आप के पास दोनों पदों पर जीत हासिल करने के लिए जरूरत से ज्यादा संख्या है, लेकिन आप नेतृत्व को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बीजेपी वाले उनके पार्षदों को न तोड़ लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)