Delhi News: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद बताया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है. डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद इस बात की भी जांच पड़ताल हुई की उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट कैसी लगी. इस क्रम में खुलासा हुआ कि वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे. सफदरजंग के डॉक्टरों का कहना है कि जेल के बाथरूम में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. साथ ही ये भी कहा कि पिछले एक साल में उनका वजन 35 किलो कम हो गया है.
सफदरजंग के डॉक्टरों ने सोमवार को चेकअप के बाद बताया कि सत्येंद्र जैन को स्पाइनल इंजरी की गंभीर समस्या है. जेल के बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें यह समस्या हुई है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रीढ़ की हड्डी आई चोट कितना नुकसानदेह है? डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि इस चोट की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है.
1 साल से नहीं खाया पका खाना
तिहाड़ जेल में पिछले एक साल से उन्होंने केवल फल खाया है. रेगुलर डाइट नहीं ली है. पका भोजन न लेने की वजह से उनको सीवियर मस्कुलर लॉस हुआ है. पिछले एक साल में सत्येंद्र जैन का करीब 35 किलोग्राम वजन कम हो गया है. सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से कहा था कि वो धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं और मंदिर गए बिना पका भोजन नहीं खाते हैं.
दिल्ली के सीएम ने बोला बीजेपी पर हमला
बता दें कि सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें पश्चिमी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर सेकेंड ओपिनियन के लिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया था. सफदरजंग अस्पताल में भर्ती के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे. इस संघर्ष में जनता और ईश्वर हमारे साथ हैं. हम सरदार भगत सिंह के चेले हैं. ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi: अब संसद भवन के उद्घाटन पर AAP सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- 'समारोह में महामहिम...'