Surendra Matiala Murder: BJP नेता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, नंदू गैंग ने सनसनीखेज वारदात को इसलिए दिया अंजाम
Surendra Matiala Murder Case Updates: कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या के लिए शूटर हायर किए थे. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इंतजाम भी किया था।
![Surendra Matiala Murder: BJP नेता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, नंदू गैंग ने सनसनीखेज वारदात को इसलिए दिया अंजाम Big disclosure in BJP Leader Surendra Matiala Murder Nandu gang carried out sensational incident for this reason ann Surendra Matiala Murder: BJP नेता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, नंदू गैंग ने सनसनीखेज वारदात को इसलिए दिया अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/a6a52f066406fb9fc85f2d63005a932b1682235837509645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surendra Matiala Murder News: दिल्ली के द्वारका जिला के मटियाला रोड पर 14 अप्रैल की रात बीजेपी किसान मोर्चा के नेता और काउंसलर का चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र मटियाला की उन्हीं के ऑफिस के अंदर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ऑपरेशन सेल की कई टीमें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस, परिवार वालों और उनके नजदीकी जानकारों से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा करने में कामयाब रही. बीजेपी नेता की हत्या कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने करवाई थी. बताया गया है की इस मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, दो नबलिक को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि, हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार साबित हुई. इसके अलावा, तत्परता के साथ छानबीन, मौके से लिए गए सबूत, फॉरेंसिक टीम के एविडेंस के साथ मृतक के मोबाइल की इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद ली गई. शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही थी.
मटियाला ने गैंगस्टर की बात मानने से कर दिया था इनकार
इस बीच एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा था. जिसमे दावा किया जाने लगा की सुरेंद्र मटियाला की हत्या कपिल सांगवान उर्फ नन्दू गैंग ने करवाई है. आरोप लगाया गया की सुरेंद्र मटियाला का संपर्क दूसरे गैंग से भी था. इसको लेकर मना भी किया गया था, लेकिन जब वह नहीं मानें तो नंदू गैंग ने उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर वायरल मैसेज में यह भी कहा गया था की जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ अंजाम ऐसा ही होगा.
शूटर ने हत्या से पहले की थी रेकी
नंदू गैंग ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या के लिए शूटर हायर किए थे. वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इंतजाम किया गया था. फंड का इंतजाम किसी और ने किया था. रेकी किसी और ने की थी. फिर पूरी प्लानिंग कम्प्लीट होने के बाद 14 अप्रैल की रात उस समय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या की गई, जब वह अपने 2 से 3 जानकारों के साथ मटियाला रोड स्थित अपने ऑफिस में बैठकर टीवी देख रहे थे. पुलिस की टीम ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए लगातार 6 दिनों तक कड़ी मशक्कत की और एक एक करके 6 को दबोचने में कामयाब रहे.
बता दें कि सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के प्रभारी थे. पूर्व में काउंसलर का चुनाव भी बीजेपी की तरफ से लड़ चुके थे. उनका ऑफिस मटियाला रोड पर काफी अरसे से चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)