Gurugram News: नए गुरुग्राम की सोसाइटी में घर बुक करने वालों के लिए राहत की खबर है. दिवाली (Diwali) तक तीन हजार लोगों को अपना घर मिल जाएगा. सेक्टर-67ए के पिरामिड, सेक्टर-108 के शोभा सोसाइटी में दो हजार फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं बिल्डरों की ओर से कब्जा देने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा ट्रायम्फ सोसाइटी के बिल्डर समेत कुछ अन्य ने भी एक हजार से अधिक खरीदारों को दिवाली पर घर देने का भरोसा दिया है.


खरीददारों ने बताया
वहीं खरीददार देव प्रकाश ने बताया कि पिरामिड सोसाइटी के घर का पजेशन लेटर मिल गया है. दिवाली तक लोग अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. वहीं दूसरे खरीददार शिखर गौड़ का कहना है कि उन्हें भी पजेशन लेटर मिल गया है. दिवाली तक शोभा सोसाइटी के अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.


बिल्डर फ्लैट देने की कर रहे तैयारी
सेक्टर-67ए की पिरामिड सोसाइटी में 1300 फ्लैट बनाए गए हैं. इसमें 250 परिवारों को जून 2022 में कब्जा दे दिया गया था. कुछ लोगों ने इसी माह से रहना शुरू कर दिया है. बाकी फ्लैट के अधूरे काम पूरे करवाकर दिवाली तक 1050 लोगों को सौंप दिया जाएगा. सेक्टर-108 की शोभा सोसाइटी में सात सौ से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हैं. बिल्डर की ओर से लोगों को रहने के लिए फ्लैट दिए जाने की तैयार की जा रही है. इसके अलावा सेक्टर-104 में ट्रायम्फ सोसाइटी में 426 फ्लैट बने हुए हैं. इसमें 45 परिवारों को घर मिल गए हैं. बाकी 380 परिवारों को इस दिवाली पर कब्जा दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें - 


Demonetisation Case: 6 साल बाद आज से शुरू होगी नोटबंदी केस पर सुनवाई, 5 जजों की बेंच का हुआ गठन


Rajasthan Political Crisis: सोनिया गांधी ने रिपोर्ट पर लिया एक्शन, अशोक गहलोत के करीबियों को भेजा कारण बताओ नोटिस | 10 बड़ी बातें