Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं ओमिक्रोन से संक्रमित राज्यों की लिस्ट में भी दिल्ली दूसरे नंबर पर है. गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों तमाम पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू व वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया. बहरहाल शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं सरकार के इस आदेश के बाद दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले तमाम लोग परेशान हो रहे थे. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने एक और नया आदेश जारी किया है जिसमें कुछ राहत दी गई है.
आईकार्ड दिखाकर काम के लिए दिल्ली-एनसीआर में आ-जा सकते हैं लोग
दिल्ली सरकार के नए फरमान के मुताबिक दिल्ली में रहने वाला कोई शख्स अलग एनसीआर के शहरों जैसे झज्जर, बहादुरगढ़, गुड़गांव, गाजियाबाद या फरीदाबाद की फैक्ट्रियों या कंपनियों में काम करता है तो उसे काम के लिए निकलते समय सिर्फ अपना दफ्तर का आईकार्ड दिखाना होगा. जिसे सुरक्षा अधिकारी या कर्मचारी को दिखाना होगा. इसके बाद दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में आसाने से काम के सिलसिले में आ-जा सकेंगे. बहरहाल दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू के दौरान आईकार्ड दिखाकर लोग एनसीआर के शहरों में आवाजाही कर सकते हैं.
इन लोगों को भी वीकेंड कर्फ्यू में छूट दी गई है
- आवश्यक सेवाओ से जुडे लोगों को भी आने-जाने की छूट दी गई है.
- गर्भवती महिलाओं को असपताल जाने की छूट है.
- मरीज को डॉक्टरों की पर्ची दिखाने पर आवजाही की छूट है.
- कोरोना की जांच के लिए लैब व अस्पताल जाने की है छूट
- वैक्सीनेशन के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवाजाही की है छूट.
- मीडियाकर्मियो को नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू में दी गई है छूट
बता दे कि दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल कहा था कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है और दिल्ली में ये पांचवी लहर है.
ये भी पढ़ें
Omicron Update: डरा रही ओमिक्रोन की तेज रफ्तार, मामलों ने 2600 का आंकड़ा किया पार, जानिए महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों का हाल