Patna News: दीवाली और महापर्व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए  सिकंदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, जबलपुर सहित अन्य शहरों के लिए 6 और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों को लौटने में सुविधा हो इस वजह से रेलवे ने यह फैसला किया है. ये है इन ट्रेनों की पूरी जानकारी



  •  .03281  पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल: 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से शाम 4 बजे प्रस्थान कर अलगे दिन 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

  • . 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रात 11.45 बजे खुलेगी और गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

  • . 01032 मालला टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर  और 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 3.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

  • .01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर पूजा स्पेशल: 20 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9.15 बजे समस्तीपुर  पहुंचेगी. 01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को समस्तीपुर से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

  • .01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल 22,27 अक्टूबर और 1 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अलगे दिन 9.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

  • .01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल: 27 अक्टूबर को जबलपुर से शाम 7.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.


पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर आज से बक्सर तक चलेगी
वाराणसी स्टेशन पर ट्रैफिक/पावर ब्लॉक के कारण रद्द की गई 03289/03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 4 अक्टूबर से आंशिक रूप से पटना और बक्सर के बीच दोबारा बहाल किया जा रहा है. बक्सर और वाराणसी के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Navratri 2022: शीतला माता के दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी यादव, अष्टमी पर की मां की पूजा-अर्चना, कहा- मंदिर से है पुराना रिश्ता


Durga Puja 2022: अष्टमी पर CM नीतीश ने ठाकुरबाड़ी में की संध्या आरती, रविशंकर प्रसाद से हुई मुलाकात, जमकर लगे ठहाके