BPSC Student Protest: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) के 13 दिसंबर में हुए एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को पुलिस ने इन छात्रों पर वाटर कैनन की बौछार के साथ-साथ लाठीचार्ज भी किया. अब इसके विरोध में दिल्ली में छात्र सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं.
सोमवार को दिल्ली के गांधी विहार के ई ब्लॉक पर बिहार के छात्र एकत्रित हुए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सैंकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ये छात्र बिहार में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इनकी भी मांग है कि बीपीएससी द्वारा दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए.
वाटर कैनन का प्रयोग
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रविवार (29 दिसंबर) की शाम सड़क पर उतर गए. इस दौरान गांधी मैदान के आसपास की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया.
अभ्यर्थी रविवार सुबह छात्र संसद में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे थे. वहां से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू किया। हालांकि, पुलिस जेपी गोलंबर पर उन्हें रोक दिया. इसके बाद अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके बाद जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से क्षेत्र को खाली करने का अनुरोध किया. लेकिन, जब छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग का रास्ता अपनाया. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज की. फिलहाल गांधी मैदान इलाके में पुलिस की भारी तैनाती है. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें
'महिलाओं को देख बस नहीं रोकने पर ड्राईवर और कंडक्टर होंगे सस्पेंड', CM आतिशी का बड़ा फैसला