Nitish Kumar News: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश कुमार कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मिले थे.


नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस वक्त देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. यह जरूरी है कि देश की सब विपक्षी पार्टियां साथ आकर सरकार को बदले. नीतीश कुमार ने जो पहल की है, उसके साथ हम हैं. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार इस वक्त सरकार में है." केजरीवाल ने कहा कि अभी बहुत सारे सवाल हैं लेकिन धीरे-धीरे उन सभी का जवाब मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के खिलाफ हम सबको मिलकर रहना होगा.



नीतीश कुमार ने क्या कहा?


वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम यथासंभव विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सब बात हो गई है, जिसके लिए आए थे. दिन में हमने आपको बताया था और आपने देखा भी. अब अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हो गई. विपक्ष की एकता के लिए हम सब एक साथ आ रहे हैं. इस बीच 'नीतीश कुमार में पीएम की क्वालिटी है' के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ई सब अभी नहीं पूछिए.


मल्लिकार्जुन खरगे से भी नीतीश कुमार ने की मुलाकात


इससे पहले नीतीश कुमार बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक राजनीतिक दलों तक पहुंचेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुई अधिसूचना, अब प्रत्याशी कर सकते हैं ये काम