Delhi News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आने वाले है. दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात के अलावा, नीतीश कुमार राजधानी में अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर भी जाएंगे. आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) की पहली बैठक बिहार में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई.
चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
INDIA गठबंधन की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से कैसे मुकाबला किया जाए, इस पर चर्चा होगी. साथ ही, सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी गहन चर्चा होगी और सर्वसम्मति से भारत के संयोजक का चयन भी किया जाएगा.
बैंगलुरु में गठबंधन का हुआ नामकरण
आपको बता दें कि बैंगलुरु में बैठक के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA गठबंधन रखा गया. मीडिया रिपोर्टस की माने तो नीतीश कुमार को उम्मीद थी कि 17-18 जुलाई को बैंगलुरु में हुई बैठक में उनके नाम का ऐलान किया जाएगा. लेकिन ये हो नहीं सका. जिसके बाद से नीतीश कुमार INDIA गठबंधन से नाराज बताए जा रहे है. 17-18 जुलाई को बैंगलुरु में हुई बैठक गठबंधन को नया नाम देने तक ही सीमित रह गई. विपक्षी गठजोड़ को बनाने में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है. बाकि अभी 2024 के चुनाव की दिशा क्या होगी ये कहना मुश्किल है.
राहुल गांधी ने की थी लालू यादव से मुलाकात
आपको बता दें कि इसी महीने 4 अगस्त को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए राहुल गांधी मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी.