Nitish Kumar Arvind Kejriwal Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में कल मंगलवार 6 सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार आप मुखिया केजरीवाल से दोपहर 1.30 बजे मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा मिशन 2024 के लिए है और वह विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए हैं. सोमवार को नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इसके बाद वो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
दिल्ली तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार कल कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसमें वह सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से 11:30 बजे, डी राजा से 12:15, अरविंद केजरीवाल से 1.30 और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से शाम 4 बजे मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार सीताराम येचुरी और डी राजा से सीपीआई दफ्तर में मुलाकात करेंगे और सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास जाएंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ओम प्रकाश चौटाला से मिलने उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं.
राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही साल 2024 के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई और ठोस चर्चा जारी है.
AAP Vs Delhi LG: उपराज्यपाल के लीगल नोटिस पर आप ने कहा, 'अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो...'