Watch: 'आपन राज्य तऽ नाहीं ठीक से संभार पईले हो… अब गुजरात गईले हो..', नेहा सिंह राठौर का केजरीवाल पर तंज
Gujarat Election: इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम के चुनाव को लेकर भी गीत गाया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर तंज कसा था.
Gujarat Election 2022: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर अपने गाने के जरिए जोरदार तंज कसा था. एक बार फिर उन्होंने अपने गाने जरिए गुजरात चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है.
नए गाने में इन मुद्दों का किया जिक्र
नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर नया गाना शेयर किया है. भोजपुरी में गाए इस गाने में नेहा AAP को लेकर कह रही हैं कि अपना राज्य तो ठीक से संभल नहीं रहा और अब गुजरात चले गए हैं. नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने का टाइटल 'आपन राज्य तऽ नाहीं ठीक से संभार पईले हो…अब गुजरात गईले हो..!' दिया है. गाने में नेहा सिंह राठौर ने तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज, लोकपाल और यूपी-बिहार के मजदूरों सहित दूसरे मुद्दों का जिक्र करते हुए आप पर तंज कसा है.
आपन राज्य तऽ नाहीं ठीक से संभार पईले हो…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 28, 2022
अब गुजरात गईले हो..!#Election2022 #delhi #AAP #gujrat pic.twitter.com/9yNNXyCVmU
एमसीडी चुनाव को लेकर भी नेहा ने AAP पर कसा था तंज
इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम के चुनाव को लेकर भी गीत गाया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर तंज कसा था. नेहा सिंह राठौर ने नए गाने का टाइटल 'आईल एमसीडी इलेक्शन, AAP के भटकल डायरेक्शन' दिया था. इस गीत में नेहा सिंह राठौर ने प्रदूषण, पराली, एलजी से तनातनी और नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग सहित दूसरे मुद्दों का जिक्र किया है. इसके अलावा नेहा ने कहा था कि "एक ओर खुलल पाठशाला दूसर ओर मधुशाला."
कब होगा गुजरात में चुनाव
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सरकार में हैं लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Patna: पटना में भी शुरू हुई एयरटेल की 5जी प्लस सेवा, इन इलाकों में मिलेगी हाई स्पीड सर्विस