Delhi News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजधानी में अधिक सतर्कता बरत रही है और संगठित अपराध में लिप्त लोगों की कड़ी निगरानी कर रही है. चुनाव में शराब और मादक पदार्थों की खपत को देखते हुए नशे के कारोबार और इसके कारोबारियों के खिलाफ एक अभियान चला कर उनकी धर-पकड़ भी कर रही है.


दिल्ली पुलिस का उद्देश्य नशीले पदार्थों का लालच देकर चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके. दिल्ली पुलिस को इस अभियान के तहत पूर्वी जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को दो ड्रग्स तस्करों को उस वक़्त दबोचने में कमायाबी मिली जब वे तस्करी कर ड्रग्स की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे और आगे इसे अपने सहयोगों को डिलीवर करने वाले थे. 


पूर्वी चंपारण के रहने वाले गिरफ्तार तस्कर
पुलिस ने उनके कब्जे से फाइन क्वालिटी की 6 किलो चरस (हशीश) और डेढ़ किलो अफीम के अलावा दो नेपाली सिम कार्ड बरामद किए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद ड्रग्स की कीमत 75 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.


डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अमित ठाकुर (32) और रवि मान शाह (23) के तौर पर हुई है. ये दोनों पूर्वी चंपारण के रक्सौल और जोकरिया गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों बॉर्डर पार से ड्रग्स की तस्करी कर भारत में सप्लाई करते हैं.


पुलिस ने खुफिया सूचना पर की कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब और अन्य मादक पदार्थों की खपत को देखते हुए जिले की पुलिस, अवैध शराब समेत मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री में लिप्त लोगों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. 


इसी क्रम में पुलिस को 27 अप्रैल को दो इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करों के बारे में जानकारी मिली, जो ड्रग्स की खेप लेकर डिलीवरी के लिए क्षेत्र में आने वाले थे. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी यशवंत सिवल की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजित सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.


पुलिस को देख भागने की कोशिश
पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया, जहां वे दोनों ड्रग्स की डिलीवरी के लिए किसी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरन जब उन्हें आसपास पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ तो वे भागने की कोशिश करने लगे. जिस पर पुलिस दोनों तस्करों को दबोच लिया. 


उनके पास से एक बैक-पैक में फ़ाईन क्वालिटी का 6 किलो चरस (हशीश) और डेढ़ किलो अफीम के अलावा दो नेपाली सिम कार्ड बरामद किया है. जिन्हें जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.


एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरामद ड्रग्स की कीमत 75 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में प्रीत विहार थाने में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर पूरे नेटवर्क के खुलासे में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS Suicide: दिल्ली एम्स के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट बरामद, हुआ ये खुलासा