Delhi News: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (Birsa Munda Punyatithi) पर उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया है. दिल्ली के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अपना जीवन समर्पित कर दिया था. यही वजह है कि धरतीपुत्र बिरसा मुंडा जी को आदिवासी समाज के लोग उन्हें भगवान जैसा सम्मान देते हैं. उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. 


इसके अलावा, दिल्ली के सीएम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति के संरक्षक भगवान बिरसा मुंडा जी के त्याग को हमेशा याद किया जाएगा. उनके प्रयास सभी को अपनी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट उस समय किया है जब वो विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम के तहत लगागातर अलग-अलग राज्यों का दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 



सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट उस समय किया है जब देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र की ओर से अध्यादेश लागू होने के बाद से आप और बीजेपी के बीच घमासान मचा है. यही वजह है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में हैं. इस मुहिम में उन्हें शुरुआती सफलता मिली है. अरविंद केजरीवाल कांग्रेसी नेताओं की ओर से बयानबाजी के बावजूद कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. इस मसले में वो अपना हर बयान नापतौल कर दे रहे हैं. दूसरी तरफ वो अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित महारैली की तैयारी को अंतिम टच देने के अभियान से जुड़े हैं. दिल्ली में 11 जून को राम लीला मैदान में प्रस्तावित महारैली को आम आदमी पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. 


बिरसा मुंडा का जीवन देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा


आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिश ने भी अपने ट्वीट में बिरसा मुंडा को महान स्वतंत्रता सेनानी व जनजातीय संस्कृति का संरक्षक बताया है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन किया है. उन्होंने कहा है कि जल-जंगल और जमीन के नारे के साथ आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा व अत्याचारियों के विरुद्ध उनका संघर्ष सदैव हमें निडरता के साथ देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.


कौन थे भगवान बिरसा मुंडा


दरअसल, भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) आदिवासी समाज के ऐसे नायक हैं जिनको जनजातीय लोग आज भी गर्व से याद करते हैं. बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के हितों के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ भी आवाज ​बुलंद किया था. उनके योगदान देखते हुए ही उनकी तस्वीर संसदीय संग्रहालय में भी लगी हुई है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि यह सम्मान आदिवासी समुदाय में केवल बिरसा मुंडा को ही अब तक हासिल है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली सरकार के आगे नतमस्तक हुए BJP विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया की तारीफ करते हुए LG-केंद्र को किया एक्सपोज