Delhi: बिरयानी की डिस्पोजल प्लेट पर भगवान राम की तस्वीर का आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को फोन पर इस बाबत एक शिकायत मिली. पुलिस ने बताया कि दुकानदार को पता नहीं था कि प्लेटों पर ऐसी कोई तस्वीर लगी है.
दिल्ली में एक चौंकाने वाला सामने आया. दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली की बिरयानी परोसे जाने वाले प्लेट में कथित तौर पर भगवान राम की तस्वीर लगी है. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक शख्स को कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया. ये मामला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके का है.
दुकानदार ने कारखाने से खरीदी थीं 1000 प्लेट- पुलिस
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दुकानदार ने एक कारखाने से 1000 प्लेट खरीदी थीं और उनमें से केवल चार पर भगवान राम का चित्र था. अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने हमें बताया कि उसे प्लेटों पर भगवान राम के चित्र की जानकारी नहीं थी और कारखाना मालिकों ने भी इस बात की पुष्टि की है.’’
फोन पर मिली शिकायत- पुलिस
दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके से किसी का फोन आया था कि एक व्यक्ति भगवान राम के चित्र वाली प्लेटों में बिरयानी बेच रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग दुकान के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. उन्हें मामले में उचित जांच का आश्वासन देकर शांत किया गया.’’
हिरासत में लेने के बाद शख्स को छोड़ा गया- पुलिस
पुलिस ने कहा कि दुकानदार को पहले आईपीसी की धाराओं 107/151 के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया. अधिकारी ने बताया कि प्लेट भी जब्त कर ली गईं. अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी शेयर किया जो वायरल भी हुआ. लोगों ने आपत्ति भी जताई.
Delhi Rain News: दिल्ली में बदला मौसम तो IMD ने लोगों को चेताया, 24 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम?