Delhi Rajinder Nagar Bypoll Campaign: राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस उपचुनाव के लिए हो रहे चुनावी प्रचार में पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही इन पार्टियों के नेताओं को स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर नाराजगी से गुरजना पड़ रहा है. राजेंद्र नगर की सीट पूर्व विधायक राघव चड्ढा को आप द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद खाली हुई थी.


राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राजेश भाटिया को अपना प्रत्याशी बनया है. राजेश भाटिया के लिए पिछले एक हफ्ते में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर और हंस राज हंस समेत बीजेपी सांसदों ने प्रचार किया है. इसके साथ ही आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के लिए आप की ओर से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री गोपाल राय ने प्रचार किया. बीजेपी ने चुनावी अभियान में आप नेता ममता कोचर, पूर्व डीसीपीसीआर सदस्य सोनिया सचदेवा और पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग के भाई विनोद गर्ग पर कई मामलों को लेकर आरोप लगाए हैं.


बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर लगाए आरोप


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा बीजेपी यहां के लोग किसी ऐसे स्थानीय का समर्थन करेंगे जो उनकी समस्याओं को समझता हो और अतीत में उनके साथ रहा हो, न कि किसी ऐसे व्यक्ति का जो अभी-अभी विधायक बनने आया है. वहीं आप नेता गोपाल राय ने दशघरा गांव के साई चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीजेपी जानती थी कि वह नहीं जीतेगी, इसलिए उसने मौजूदा उम्मीदवार को मैदान में उतारा. अगर बीजेपी को अपने सर्वेक्षण के माध्यम से भारी हार का एहसास नहीं होता, तो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता उनके उम्मीदवार होते.


Delhi Traffic Updates: दिल्ली में आज भी बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी


बीजेपी और केजरीवाल से तंग है दिल्ली की जनता- कांग्रेस


इसके साथ ही कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रेमलता को मैदान में उतारा है, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि राजधानी में लोग अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ-साथ बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुके हैं और कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता को मौका देंगे. अनिल कुमार ने कहा कि AAP को पीने के पानी की कमी, लोगों के लिए सुरक्षा की कमी, राशन की अनुपलब्धता, पेंशन का भुगतान न करने और विकास पर रोक के बारे में चिंता नहीं है, और इसके बजाय अन्य राज्यों में क्या हो रहा है, इसकी अधिक परवाह है.


Delhi Cleanliness Drive: राजधानी दिल्ली को स्वच्छ बनाने लिए सड़कों पर उतरे मंत्री और विधायक, एलजी ने भी की सफाई