Delhi News: MCD कर्मचारियों के वेतन को लेकर BJP-AAP आमने सामने, जानें क्या है मामला
MCD News: दिल्ली एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर दिल्ली मेयर ने बड़ा दावा किया है. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा है कि, 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है
Delhi MCD: दिल्ली एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर दिल्ली मेयर ने बड़ा दावा किया है. दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने कहा है कि, 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है और इस जुलाई में तो महीना पूरा होने से 1 दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में वेतन पहुंच चुका है. दिल्ली मेयर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने बीते 5 महीने में वह कर के दिखाया है जो बीजेपी बीते 13 सालों में नहीं कर पाई. वहीं दिल्ली सरकार के दावों के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा है की एमसीडी में आम आदमी पार्टी के आने के बाद 2000 से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है और संविदा कर्मचारी वेतन के लिए महीनों से परेशान हैं.
5 महीने में वह कर दिया जो 13 सालों में बीजेपी नहीं कर पाई
दिल्ली मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब एमसीडी के सभी ग्रेड के कर्मचारियों को 1 महीने पूर्ण होने के बाद वेतन दिया जा रहा है और इस बार तो महीना पूर्ण होने के ठीक एक 1 दिन पहले ही सभी कर्मचारियों के खाते में पैसे पहुंच गए. ऐसा इस वजह से हुआ है क्योंकि एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. वहीं दूसरी तरफ 13 सालों में सत्ता में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी केवल जाति धर्म भेद भाव से लेकर दंगों की राजनीति करती है . दिल्ली सरकार द्वारा नगर निगम कर्मचारियों के हित के लिए प्रयास लगातार जारी रहेगा जिससे कर्मचारियों को वेतन संबंधित कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े.
राजनीतिक द्वेष के कारण फंड रोके जाते थे इसलिए नहीं मिलता था वेतन
दिल्ली सरकार के दावों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही 2180 नगर निगम कर्मचारियों के पद समाप्त कर दिए गए. इसके अलावा 8 साल तक कर्मचारियों के वेतन इसलिए समय पर नहीं मिलते थे क्योंकि दिल्ली सीएम द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण फंड को रोक कर रखा जाता था. इसके साथ ही
ही नगर निगम के हजारों संविदा कर्मचारी 3 माह से वेतन के लिए परेशान है.
ये भी पढ़ें: Delhi: 'जो काम BJP 13 साल में नहीं कर पाई, उसे हमने 5 माह में कर दिखाया' - अरविंद केजरीवाल का दावा