Delhi Chhath Puja Controversy: पिछले तीन दिनों से चिराग दिल्ली का सतपुला पार्क छठ पूजा को लेकर सियासी घमासान का केंद्र बना हुआ है. यहां छठ पूजा घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और BJP आमने सामने हैं. जहां BJP जन सेवा समिति का समर्थन कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी छठ पूजा समिति के समर्थन में हैं.


रविवार (3 नवंबर) को शाम के नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज पूरे मामले को लेकर एक दूसरे पर तीखे हमले करते नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे पर आस्था को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. 


CRPF मौके पर मौजूद 


बहरहाल, आज भी हंगामे के आसार को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सतपुला पार्क के गेट्स पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. मौके पर सुरक्षाबलों की भी मौजूदगी है. दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ भी पार्क के बाहर मोर्चे पर डटी है. 


छठ घाट निर्माण का काम जारी


चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में रविवार को आप-बीजेपी के बीच हुए हंगामे के बाद जन सेवा समिति ने डीडीए से मिली परमिशन का हवाला देते हुए पार्क के अंदर छठ घाट की खुदाई का काम शुरू कर दिया है. साथ ही पूरे कार्यक्रम को लेकर अन्य इतंजाम भी किए जा रहे हैं. झूले भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के आज भी पार्क के बाहर इकट्ठा होने के आसार हैं.


AAP ने परमिशन क्यों नहीं ली?


नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अपनी राजनीति महात्वाकांक्षाओं में छठी मैया की बली चढ़ाने में लगे हुए हैं. इन्होंने परमिशन नहीं ली, लेकिन काम में अवरोध डाल रहे हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा कि सौरभ भरद्वाज कानून के ऊपर नहीं हैं. परमिशन जनसेवा समित के पास है. छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.


लड़ाने का काम न करें BJP वाले- सौरभ भारद्वाज
 
इसके उलट, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज चिराग दिल्ली गांव के लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'हम लोग 8 साल से सतपुला पार्क में छठ पूजा करवा रहे हैं. बांसुरी स्वराज मौके पर आकर भगवत गीता की कसम खा जाएं कि हम लोग वहां पूजा नहीं करवाते थे, तो हम प्रदर्शन से उठ जाएंगे.' 


Yamuna Water: केमिकल छिड़काव से खत्म होगा यमुना का प्रदूषण! अगर नहीं तो इसका समाधान क्या है?