Delhi में मंदिर मजार तोड़ने पर BJP नेता ने लगाए केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- 'राजनीति कर रही है AAP'
Mandir Mazar Demolition in Delhi: बीजेपी विधायक अजय महावर ने दावा किया है कि मंदिर और मजार टूटने के लिए केवल दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर अवैध धार्मिक ढांचों को ढहाने का काम जारी है. हाल ही में मंडावली में शनि मंदिर का ग्रिल तोड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग ने रविवार को एक बार फिर वैसी ही कार्रवाई की. आज की कार्रवाई में भजनपुरा इलाके में स्थित हनुमान मंदिर और मजार को पीडब्लूडी की टीम ने ढहा दिया. इस घटना के बाद से आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
रविवार को हनुमान मंदिर और मजार ढहाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग द्वारा भजनपुरा में हनुमान जी का मंदिर तोड़ा गया. हमने प्रशासन से बात की थी और उनसे आग्रह किया था कि आप कोई वैकल्पिक जगह बताएं, ताकि वहां इन्हें सम्मानपूर्वक स्थांतरित किया जाए. परंतु किसी ने एक ना सुनी. पीडब्लूडी मंत्री आतिशी जैसे लोग जो इस पर राजनीति कर रहे हैं वह यह बताएं कि लोक निर्माण विभाग किसके अंतर्गत आता है. मंदिर-मजार दोनों तोड़े जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही जिम्मेदार है.
मंदिर-मजार को तोड़ने के बदले करें ये काम
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को निशाने पर लेते हुए कहा था कि हमने आपसे मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की अपील की थी. आपने दिल्ली में 14 धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया है. इसमें 11 मंदिरों 3 मजार शामिल हैं. फरवरी 2023 में रिलीजस कमेटी के माध्यम से तत्कालीन गृह मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि मंदिरों को तोड़ने के बजाय हमें इस प्रोजेक्ट का नक्शा बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों से जनता की आस्था जुड़ी होती है. एक बार फिर मेरा आपसे अनुरोध है कि आप 11 मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का अपना फैसला वापस लें.
यह भी पढ़ेंः Hanuman Temple Demolished In Delhi: 'लोगों की आस्था न खेलें एलजी साहब' मंत्री आतिशी बोलीं- हमने आपसे...