दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा
Delhi News: सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
![दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा BJP and Congress councillors in MCD target AAP over Delhi Rau IAS coaching incident दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/e1e22b4a2499a354c31bc04c5b6c7f921722244973232304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज इस मामले को लेकर एमसीडी सदन के बाहर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया. दोनों दलों के पार्षदों ने मेयर के इस्तीफे की मांग की.
सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के पार्षदों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि ये हादसा नहीं हत्या है.
#WATCH | Delhi | BJP councillors standing on tables and holding placards in MCD House protest against the death of 3 UPSC aspirants in Delhi's Old Rajinder Nagar
— ANI (@ANI) July 29, 2024
The House was adjourned following a protest by BJP councillors. pic.twitter.com/p1ZL9EbBCh
वहीं ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
उधर, ओल्ड राजिंदर नगर घटना पर एमसीडी कमिश्नर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
दूसरी तरफ इस घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "जब से ये घटना घटी है तब से मैं निगरानी कर रहा हूं जिन्होंने भी ये गलती कि है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये घटना बहुत दुखद है जो नहीं होनी चाहिए थी. मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको हर सुविधा देने की तैयारी करूंगा, बस आप मुझे थोड़ा समय दें."
उन्होंने आगे कहा, "किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. यहां पर रहने वाले लोगों को कैसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए जो सुरक्षित जगह हो, उसका भी इंतजाम मैं करूंगा. मैं आपके साथ हूं आप जब मुझे बुलाएंगे मैं आऊंगा. जिन्होंने अपनी जान गंवाई है उन्हें मुआवजा ज्यादा कैसे दिया जा सके, उस पर हम काम कर रहे हैं."
बता दें कि शनिवार को दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी. वहीं अब इसको लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)