Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज इस मामले को लेकर एमसीडी सदन के बाहर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया. दोनों दलों के पार्षदों ने मेयर के इस्तीफे की मांग की.


सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के पार्षदों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि ये हादसा नहीं हत्या है.


 






वहीं ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.


उधर, ओल्ड राजिंदर नगर घटना पर एमसीडी कमिश्नर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


दूसरी तरफ इस घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "जब से ये घटना घटी है तब से मैं निगरानी कर रहा हूं जिन्होंने भी ये गलती कि है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये घटना बहुत दुखद है जो नहीं होनी चाहिए थी. मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको हर सुविधा देने की तैयारी करूंगा, बस आप मुझे थोड़ा समय दें."


उन्होंने आगे कहा, "किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. यहां पर रहने वाले लोगों को कैसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए जो सुरक्षित जगह हो, उसका भी इंतजाम मैं करूंगा. मैं आपके साथ हूं आप जब मुझे बुलाएंगे मैं आऊंगा. जिन्होंने अपनी जान गंवाई है उन्हें मुआवजा ज्यादा कैसे दिया जा सके, उस पर हम काम कर रहे हैं."


बता दें कि शनिवार को दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी. वहीं अब इसको लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें


CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी