Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) की सभी सातों सीटों पर बीजेपी (BJP) तीसरी बार लगातार जीत दर्ज करने की योजना पर काम कर रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने सभी सीटों को जीतने की कवायद में लोकसभा प्रभारियों के नाम की धोषणा कर दी है. इनके जिम्मे संगठनात्मक गतिविधियों पर निगरानी के साथ राजनीतिक कार्यों के प्रबंधन का भी काम होगा. इसके लिए वरिष्ठ और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं की प्रभारी के पद पर नियुक्ति की गई है.
बीजेपी ने दिल्ली की लोकसभा सीटों पर फिर से जीत हासिल करने के उद्देश्य से पार्टी के दिग्गज और अनुभवी नेताओं को प्रभारी की कमान सौंपी है. जिनमें दिल्ली प्रदेश बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है. उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली, पूर्व मेयर जयप्रकाश को पश्चिम दिल्ली, कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी दिल्ली, महासचिव योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली, राजीव बब्बर को दक्षिण दिल्ली और राजेश भाटिया को चांदनी चौक लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है.
प्रभारियों को करना होगा ये काम
दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि प्रभारियों को उनकी निर्धारित सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में माना जा रहा है. उनसे संगठनात्मक और राजनीतिक स्तर पर चुनाव के लिए तैयारी की ठीक वैसी ही उम्मीद की जाती है, जैसा कि टिकट मिलने पर वे खुद करेंगे. इसके अलावा, वे पार्टी नेतृत्व को कई मुद्दों पर औपचारिक और अनौपचारिक रूप से फीडबैक भी देते हैं.
हर गतिविधि होगी नजर
दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लोकसभा प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी के सूक्ष्म और वृहद स्तरीय सांगठनिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों की योजना चुनाव से कम से कम छह महीने पहले बना ली जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी के निर्देशों के अनुसार लोकसभा प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाए और पन्ना प्रमुख जैसे बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति जैसे काम समय पर पूरे हों और आखिरी समय के लिए कोई चुनौती बाकी न रह जाए. वहीं, एक प्रभारी ने बताया कि वे अपनी लोकसभा सीटों पर पार्टी की राजनीतिक और संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़ी हर चीज की निगरानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, MCD के सभी कर्मचारी होंगे परमानेंट, कहा- बस थोड़ा वक्त...