दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, कहा- 'दिल्ली की जनता को धोखा देना इनकी फितरत'
Delhi Politics: बीजेपी नेता के वीडियो में मंत्री कैलाश गहलोत एलजी पर कर्मचारियों की भर्ती न करने देने का आरोप लगा रहे हैं, तो मेयर नौकरी देने का वादा पूरा करने का दावा करती नजर आ रही हैं.
Delhi News: एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूछताछ में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का दिल्ली और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला जारी है. इस बीच बीजेपी नेता आशीष सूद (Delhi BJP Leader Ashish Sood) ने आप नेताओं की कथनी और करनी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि जनता को धोखा देना इनकी फितरत है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा एमसीडी में 5000 हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के एलान के बाद मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के दावे और दूसरी तरफ कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के इसी मसले पर एलजी पर हमले को लेकर उनका कहना है कि ये आप का डबल फेस है. आप का एक मंत्री एलजी पर कर्मचारियों की भर्ती न करने देने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली की मेयर कहती हैं कि उन्होंने नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया. हजारों एमसीडी कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी.
इसे आप धोखा देना नहीं तो और क्या कहेंगे?
अशीष सूद ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि आम आदमी पार्टी कहती है कि LG साहब काम नहीं करने देते हैं. वह दिल्ली सरकार की नियुक्तियों को फाइनल नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ MCD के कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा करती हैं. सही मायनों में आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठ और मक्कारी करना जानती है. जनता को धोखा देना इनकी फितरत में है. अपने पोस्ट में उन्होंने मेयर शैली ओबेरॉय और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के बयान का एक वीडियो क्लिप भी सभी से साझा किया है. दोनों क्लिप के आधार पर बीजेपी नेता का दावा है कि ये कैसे हो सकता है कि आप की मेयर को तो एलजी लोगों को नौकरी देने से नहीं रोकते, लेकिन परिवहन मंत्री को ऐसा करने से रोकते हैं. यह आप नेताओं को जनता को धोखा देना ही कहा जा सकता है न!
CM ही तय करें, सही क्या है?
दसअसल, वीडियो में मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी कर्मचारियों की नौकरी पक्का करने दावा करती नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरह परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत एलजी पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं कि वो हमें कर्मचारियों को पक्की नौकरी देने से रोक रहे हैं. दोनों के इस बयान के आधार पर आशीष सूद का आरोप है कि यह कैसे लो सकता है कि मेयर को एलजी कर्मचारियों को नियुक्त करने दें और परिवहन मंत्री को रोक दें. बीजेपी नेता आगे कहते हैं कि सीएम केजरीवाल अब आप ही तय कीजिए, सही क्या है? बस, जनता को और धोखा नहीं दीजिए.