Delhi News: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर पलटलार करते हुए कहा कि, सौरभ भारद्वाज इस बात का जवाब तो दे दो आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर बाढ़ नहीं आयी, लेकिन 3.5 लाख क्यूसेक पानी आने पर बाढ़ आ गई. वैसे अरविंद केजरीवाल IIT पास आउट है मुझे शक है, क्योंकि अगर आप लोगों को कैनाल और रीवर में फर्क नहीं पता तो गूगल कर लेते.
हरीश खुराना ने आगे कहा कि, ईस्टर्न और वेस्टर्न कैनाल की कैपिसिटी मात्र 6000 और 17000 क्यूसेक है. तुमसे IP रेगुलेटर तो ठीक हुआ नहीं और बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हो भारद्वाज जी. आखिर में मदद तो सेना और केंद्र से ही लेनी पड़ी. गजब दोगलापन है. दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि, एक साजिश के तहत हरियाणा से दिल्ली की तरफ पानी छोड़ा गया और दिल्ली को डुबाने की कोशिश की गई.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप
वहीं इससे पहले बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति है, लेकिन यहां से चंद किलोमीटर आगे नोएडा एवं गाजियाबाद पड़ते हैं जहां बाढ़ की कोई समस्या नहीं है. सचदेवा ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक विपदा है पर वहीं दूसरी ओर स्थानीय सरकार द्वारा की गई व्यवस्था बाढ़ के प्रकोप को कम कर सकती है. दुर्भाग्यवश दिल्ली सरकार ने बाढ़ की स्थिति को विकराल होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए और आज स्थिति हाथ से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार बाढ़ की प्राकृतिक आपदा पर भी राजनीति खेल रहे हैं.