'आम आदमी पार्टी की एक ही खूबी है कि वो भ्रष्टाचार में डूबी'- BJP का केजरीवाल सरकार पर फिर हमला
Gaurav Bhatia Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीज जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है. एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही हैं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
BJP Attack On AAP: दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) में जुबानी जंग चल रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) कर एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की एक ही खूबी है कि वो भ्रष्टाचार (Corruption) में डूबी है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने काम किया है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में पहली बार परिवहन मंत्री को ट्रांसपोर्ट बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया है, इससे पहले तक यहां का अधिकारी ही चेयरमैन होता था. आज डीटीसी बसों में सीबीआई की जांच की सिफारिश को उपराज्यपाल ने आगे बढ़ाया है.
डीटीसी की लो फ्लोर बसों में घोटाला!
गौरव भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि 11 हज़ार से ज्यादा DTC बस देंगे लेकिन इतनी बस नहीं मिली और अब DTC की लो फ्लोर बस में घोटाला मिला है. अरविंद केजरीवाल के मंत्री को चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया है. जनता को भटकाने के लिए कंसलटेंट बनाया गया, जिसने ये तय किया कि किस तरह से गुलाबी गड्डियां केजरीवाल तक पहुंच जाएं."
मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का हक नहीं
इस दौरान गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुख्यमंत्री पद से हटने की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इसके अलावा गौरव भाटिया के साथ आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) भी थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी के जब से घोटाले खुलने लगे हैं तब से ये घबराने लगे हैं. गौरव भाटिया ने ये भी कहा कि सरकार का कोई भी मंत्रालय (Ministry) उठाकर देख लो उसमें भ्रष्टाचार ही मिला है.
ये भी पढ़ें: 1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर AAP ने पूछा- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?
ये भी पढ़ें: LG की सीबीआई जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने दिया जवाब, कहा- कभी खरीदी ही नहीं बसें