Delhi News: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने लोकसभा में शपथ लेने के दौरान 'जय फिलिस्तीन' कहा. इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने कहा कि ''एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी एक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं. शपथ ग्रहण एक पवित्र मामला है और इसमें राजनीति लाना निंदनीय है. उन्होंने मुस्लिम ब्रदरहुड को मद्देनज़र इस प्रकार का नारा लगया है. फिलिस्तीन की चर्चा करनी है तो संसद सत्र में कर लेना."


शपथ  ग्रहण के बाद असदुद्दीन ओवैसी सदन से बाहर निकले तो उनसे मीडिया ने ऐसा कहने की वजह पूछी. ओवैसी ने कहा, ''  जो मैंने कहा वह सबके सामने हैं. किसने क्या-क्या नहीं कहा. मैंने कहा - जय भीम , जय फिलिस्तीन.''



फिलिस्तीन पर महात्मा गांधी की बात सुन लीजिए - ओवैसी
इस पर एक पत्रकार ने पूछा कि क्या यह संविधान के खिलाफ नहीं? इस पर ओवैसी ने कहा, ''मेरा बयान संविधान के खिलाफ कैसे है. संविधान में कौन सा प्रोविजन है. दूसरों ने क्या क्या कहा, वह भी तो सुन लीजिए. मुझे जो बोलना था बोल दिया ना.'' आपका उद्देश्य क्या था? इस पर ओवैसी ने कहा, ''मजलूम की आवाज थी. महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन को लेकर जो कहा था वह सुन लीजिए.''


शपथ ग्रहण में दिखा सबका अलग-अलग रूप
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दो दिन तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस दौरान राजनीतिक पार्टियों का अलग-अलग रूप देखने को मिला. कोई मराठी तो कोई संस्कृत में शपथ लेता दिखा तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में रखकर शपथ ली. इन सबके बीच ओवैसी की शपथ काफी चर्चा में रही जब उन्होंने शपथ के बाद 'जय फिलिस्तीन' के नारे लगाए. 


उधर, बीजेपी नेता ने किशन रेड्डी ने ओवैसी के बयान को संसद के नियम के खिलाफ बताया. रेड्डी ने मांग की कि इसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए. बता दें कि ओवैसी हैदराबाद से निर्वाचित होकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को हराया है.


ये भी पढ़ें- 'हम अपनी दलील...', हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत तो क्या बोले उनके वकील?