नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान के बहाने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस की कमान तो सोनिया, राहुल और प्रियंका के पास ही रहेगी. उसने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को रबर स्टैंप बताया है. उसका कहना है कि खरगे को कांग्रेस में फैसले लेने का अधिकार नहीं है, वो वही करेंगे जो गांधी परिवार कहेगा.
क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने
दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे उत्तर प्रदेश में न ले जाने के सवाल पर खुर्शीद ने यह बात कही थी. उन्होंने कहा था,''भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते,जबकि उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है.उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेस) चल रहे हैं.खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है,तो राम जी भी आ ही जाएंगे.''
सलमान खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जिस सच को पूरा भारत जानता था, उसे सलमान खुर्शीद ने जगजाहिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष की इतनी बेइज्जती करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चाटूकारिचा है, वंशवाद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मूल मंत्र है कि हमें तो भ्रष्टाचारी परिवार चाहिए.
मल्लिकार्जुन खरगे को बताया रबर स्टैंप
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि एक बात और साफ है कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर का जो चुनाव हुआ, वह दिखावा भर था.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमान तो सोनिया, राहुल और प्रियंका के पास ही रहेगी.उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रबर स्टैंप वाला अध्यक्ष बताया. उन्होंने कहा कि खरगे के पास फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है, जो परिवार कहेगा, वह वही करेंगे.
ये भी पढ़ें