Delhi Liquor Policy Scam Case: दिल्ली बीजेपी (BJP) के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) और प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आज भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की जांच साफ दर्शा रही हैं कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी उसी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जैसे सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) काले धन के हेरफेर में फंसे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि विजय नायर की शराब घोटाले में भूमिका से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता से आम आदमी पार्टी के रिश्तों पर उठ रहे सवालों से बौखलाए आप नेता अब अनर्गल ब्यानबाजी कर शराब घोटाला क्यों किया इस मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने में लगे हैं.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि 2014 से आज तक आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर आक्षेप लगाते रहे हैं, पर देश ही नहीं दिल्ली की जनता ने भी लगातार दो बार 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों में आम आदमी पार्टी को नकारा है और 2024 में जनता पुन: नकारेगी. बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में शनिवार को भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से नौ घंटे पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है.
मनीष सिसोदिया सहित 12 लोगों हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया और कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी. हालांकि, आप ने इस आरोप का खंडन किया है. बाद में यह नीति रद्द कर दी गई थी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के मौजपुर में दिव्यांग लड़की से रेप, बिहार का रहने वाला है आरोपी, UP से हुआ गिरफ्तार