Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के करीब 1500 सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक सरकारी स्कूल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी शिरकत की. छात्रों और उनके पेरेंट्स से शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा कर उनके फीडबैक लिया. इसको लेकर बीजेपी ने तंज किया है. बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने राष्ट्रीय शोक के बावजूद स्कूलों के मेगा पीटीएम कार्यक्रम कर राजनीतिक दुरुपयोग को आगे बढ़ाया. 


दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कई सरकारी स्कूलों में आयोजित पीटीएम में भाग लिया और बच्चे व उनके पेरेंट्स से शिक्षा पर बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में PTM के दौरान बच्चों और उनके माता-पिता से मिलकर, उनसे बातें करके महसूस हुआ कि हमारी मेहनत रंग ला रही है. हर चेहरा उम्मीदों से भरा था. यही बच्चे दिल्ली और देश का भविष्य हैं.


वहीं, सीएम आतिशी ने कहा, ''आज दिल्ली सरकार के स्कूलों की मेगा PTM में, कालकाजी स्कूल की बच्ची के पिता ने स्कूल को लेकर अपने दिल की बात कही। कुछ और पेरेंट्स, और मेरे कुछ नन्हे दोस्तों ने भी बताया की उनका स्कूल कैसा चल रहा है. ज़रूर सुनें. अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति का प्रमाण आपको इनकी बातों से मिलेगा.''


राजनीतिक रूप से प्रेरित था आयोजन - बीजेपी


बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इसको लेकर दिल्ली की मौजूदा सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, ''यह चौंकाने वाला है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की स्मृति में घोषित राष्ट्रीय शोक के बावजूद दिल्ली सरकार ने आज अपने स्कूलों में मेगा पीटीएम कार्यक्रम आयोजित किया. हम इस राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्यक्रम के आयोजन की कड़ी निंदा करते हैं."


राष्ट्रीय शोक  की पूर्ण उपेक्षा की गई  - बीजेपी


शंकर कपूर ने कहा कि आप ने हमेशा दिल्ली के सरकारी स्कूलों का अपने राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए दुरुपयोग किया है. इसी उद्देश्य से आतिशी  की सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले अपने स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमेशा की तरह अपने नेताओं, अरविंद केजरीवाल और उनके स्थानीय विधायक उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र के स्कूलों में बढ़ावा देना था. आज पूरे दिन उन्होंने यह आयोजन राष्ट्रीय शोक की पूर्ण उपेक्षा के साथ किया.


दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि जब देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मेगा कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. उनकी शोक सभा में उपस्थिति केवल एक औपचारिकता थी.


ये भी पढ़ें- LG के आदेश पर दिल्ली CM महिला सम्मान योजना की जांच शुरू, संदीप दीक्षित ने की थी मांग