CM Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली (Delhi) में फिलहाल गर्मी का पारा भले ही कम हो, लेकिन सियासी तापमान राजधानी में काफी बढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में लगातार वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर खर्चे गए 45 करोड़ रुपये के मामले को लेकर सीएम आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन किया था. इस मामले के सामने आने के बाद से ही बीजेपी लगातार, आप पर हमलावर बनी हुई है.
वहीं, बीजेपी के प्रदर्शन के जवाब में आप की तरफ से भी शुक्रवार को एक प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन रद्द कर दिया गया. आप के प्रदर्शन को रद्द किए जाने का दावा करते हुए बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल मैदान से भागे, बीजेपी के आगे किया सरेंडर, बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को घोषित प्रदर्शन वापस लिया गया. आप सीएम के बंगले पर 45 करोड़ उड़ाने के बाद लगे आरोपों का कोई जवाब नहीं दे पा रही है."
'पीएम को लेकर अनर्गल बातें कह रहे हैं सीएम केजरीवाल'
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि बीते कई दिनों से सीएम केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री को लेकर अनर्गल बातें कह रहे हैं. शुक्रवार को आप का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन था, उसे अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया. हमारे सूत्र बताते हैं कि इनके पास प्रदर्शन के लिए 400 कार्यकर्ता भी इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं. इस वजह से उन्होंने अपने प्रदर्शन को रद्द कर दिया है और बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया है. इनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी अब पूछ रहे हैं कि बंगले पर खर्च किए गए 45 करोड़ रुपये का हिसाब दिल्ली के मुख्यमंत्री क्यों नहीं देते हैं?
'केजरीवाल नहीं दे पा रहे 45 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब'
गुरुवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को आप की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. यह धरना-प्रदर्शन कैंसिल हो गया. प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि आप ने अब बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया है और उनके पास कोई शब्द नहीं है. 45 करोड़ रुपये जो उन्होंने अपने बंगले पर खर्च किए हैं. इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए शुक्रवार का प्रदर्शन इन लोगों ने रद्द कर दिया है.
आप कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे- प्रवीण शंकर कपूर
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इतने जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने के बाद भी इनके कार्यकर्ता इकट्ठा नहीं हुए. आप का कार्यकर्ता भी आज जानना चाहता है कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले का पैसा कहां गया? आज आप का कार्यकर्ता यह भी जानना चाहता है कि आखिर 45 करोड़ रुपये का खर्च जो आवास पर किया गया है, उसका हिसाब केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे? आज आप का कार्यकर्ता भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसी वजह से आप कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे, ऐसे में प्रदर्शन रद्द कर दिया गया.