Delhi Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो मार्च को नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज को टिकट देने का एलान किया था. पार्टी के इस एलान के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बांसुरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप नेताओं द्वारा कई तरह के सवाल उनसे पूछे जा रहे हैं. रविवार को उन्होंने आप के सवालों पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वाराज ने आप के सवालों का जवाब देते हुए पूछा, "मैं आप से पूछना चाहती हूं. आपने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में क्यों उतारा, जिसे कल राजेंद्र नगर में अपने ही कैडर ने हराया था? इतना ही नहीं, पार्टी के कार्यकर्ता ही उन्हें पीट रहे थे. उन्होंने एक ऐसे उम्मीदवार का नाम दिया है, जिसे उनकी अपनी पार्टी के सदस्य पसंद नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली के लोग देंगे जवाब
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हमारे खिलाफ आरोप लगा सकते हैं. इसके लिए वो स्वतंत्र हैं, लेकिन इस बात ख्याल रखें कि लोग उन्हें चुनाव में इसका जवाब देंगे.”
सौरभ भारद्वाज ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को आरोप लगाया था कि, 'बीजेपी परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है, लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर टिकट दिया जा रहा है, तो यह परिवारवाद का जीता-जागता उदाहरण है." उन्होंने आगे कहा कि, "सुषमा स्वराज जी आज हमारे बीच नहीं हैं. हमारे मन में उनके लिए सम्मान है, लेकिन यही सम्मान जब दूसरी राजनीतिक पार्टी के जिन लोगों को दिया जाता है तो वो विरोधियों के प्रति वही सम्मान का भाव नहीं दिखाते." साफ है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. बीजेपी के नेता परिवारवाद पर दूसरे दलों पर तंज कसते हैं और भाई भतीजावाद का आरोप लगाते आये हैं.अपने मामले में कुछ नहीं बोलते.
BJP Candidate List 2024: दिल्ली में बीजेपी ने कितने नए चेहरों को दिया मौका, क्या है उनका रसूख?