BJP Candidate List 2024: कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल, जिनके लिए BJP ने काट दिया पूर्व मंत्री का टिकट?
Delhi BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने चांदनी चौक (Chandni Chowk) से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है. प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के एक प्रमुख व्यवसायी हैं.
Delhi Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. पार्टी ने शनिवार को 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. इन 195 सीटों में राजधानी दिल्ली (Delhi) की सात में से पांच सीटें भी शामिल हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक (Chandni Chowk से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) को मैदान में उतारा है.
इन नेताओं का कटा टिकट
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपने चार मौजूदा सांसदों पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्ष वर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है.
कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल
प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के एक प्रमुख व्यवसायी हैं. वह 'कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स' नामक संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव हैं. खंडेलवाल को साल 2017 में जीएसटी पैनल का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया गया था. इसके अलावा, 5 जुलाई 2021 को उन्हें केंद्र सरकार के पैनल के सलाहकार के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) का सदस्य बनाया गया था.
खंडेलवाल ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए 'भारतीय सामान - हमारा गौरव' नामक अभियान शुरू किया था. इस अभियान का लक्ष्य चीन में बनी वस्तुओं के आयात में एक लाख करोड़ (13 अरब अमरीकी डॉलर) की कमी लाना था. प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. खंडेलवाल ने साल 1980 में दिल्ली के रामजस कॉलेसे बीए और साल 1983 में डीयू से ही एलएलबी भी किया.
ये भी पढ़ें-BJP Candidate List: बीजेपी ने काटा मीनाक्षी लेखी का टिकट, दिल्ली से बाहर इस सीट से मिलेगा मौका?