Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक एलान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों में से पांच पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की है, उनमें नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली और चांदनी चौक शामिल हैं. इन सीटों पर क्रमश: पार्टी ने बांसुरी स्वराज, दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, एसडीएमसी की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत, सिटिंग सांसद मनोज तिवारी और प्रवीण खंडेलवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. चौंकाने वाली बात यह है कि मनोज तिवारी को छोड़ दें तो पांच में से चार सीटों पर बीजेपी ने नये चेहरे करे दिल्ली के सियासी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेल दिया है.


दो मार्च को दिल्ली के सात में से पांच सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का एलान किया. इनमें चार नये चेहरे शामिल हैं. इन लोगों को पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी के अलग=अलग सीटों से प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशियों के नाम का आधिकारिक रूप से एलान के बाद से चारों नये  सुखियों में हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये चेहरे कौंन हैं और इनका सियासी रसूख क्या हैं?


1. बांसुरी स्वराज 


पेशे वकील बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. पिछले 15 साल से सुप्रीम वकालत की प्रैक्टिस कर रही हैं.वह दीवानी, आपराधिक, वाणिज्यिक, कर और संवैधानिक मामलों की विशेषज्ञ हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एजुकेटेड हैं. बांसुरी वर्तमान में बीजेपी की दिल्ली इकाई की सचिव हैं. 


2. रामवीर सिंह बिधूड़ी 


दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी चौथी बार बदरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भी हैं. 2003 से 2008 तक बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2008 में तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 


3. कमलजीत सहरावत


कमलजीत सहरावत दिल्ली बीजेपी की महासचिव रह चुकी हैं. वह एकीकृत एमसीडी से हपले दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर और स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं. वह एमसीडी द्वारका बी वार्ड से एमसीडी पार्षद हैं. दिल्ली की राजनीति में वह लंबे समय से सक्रिय हैं. 


4. प्रवीण खंडेलवाल 


व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव हैं. पेशे से ट्रेडर्स हैं. लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं. वह व्यापारिक संगठनों से जुड़े मसलों में जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं और दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं. 


ये हैं बीजेपी के मौजूदा सांसद


दिल्ली की जिन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने नये चेहरे उतारे हैं, उनमें नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत और चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल का नाम शामिल है. इन सीटों पर वर्तमान में क्रमश: मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. 


पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने अभी नहीं की है. संभावना इस बात की ज्यादा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों को बदलेगी. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर तो शनिवार को एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध कर चुके हैं. जहां तक बात उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस की है तो उन्हें दूसरी बार टिकट मिलने की संभावना कम है.


BJP Candidate List 2024: बांसुरी स्वराज के लिए राह आसान या मुश्किल? जानें- नई दिल्ली सीट के आंकड़े