Delhi BJP Candidate List 2025: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 29 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वालों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है.


29 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राज कुमार भाटिया, बादली सीट से दीपक चौधरी, नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत, कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी, मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय को टिकट दिया है. 


जबकि, गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी सीट से आशीष सूद को प्रत्याशी बनाया है.


बीजेपी की पहली लिस्ट की पांच बड़ी बातें


1- बीजेपी ने इस बार उन नेताओं का भी ध्‍यान रखा है, जो दूसरे दलों से बीजेपी में आए हैं. आम आदमी पार्टी से आए राजकुमार आनंद, राजकुमार चौहान और कैलाश गहलोट को बीजेपी ने टिकट देकर सम्‍मान दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी से आए अरविंदर सिंह लवली को भी गांधी नगर सीट से उतारा गया है. 


2- बीजेपी इस चुनाव में आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी ने इस बार अपने सभी बड़े चेहरे को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने जहां दो पूर्व सांसद को टिकट दिया है. वहीं तीन पूर्व मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है.


3- कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को और नई दिल्‍ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.


4- कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सीएम के बेटे को मैदान में उतारा है. बता दें नई दिल्‍ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं. जबकि, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. ऐसे में केजरीवाल अब दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से चुनाव लड़ रहे हैं.


5- बीजेपी की इस लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार को भी मौका दिया गया है. इनमें शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया गया है. जबकि सीमापुरी (एससी) से  कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा गया है.



विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बढ़ा AAP का कुनबा, इन नेताओं को संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता