Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड बीच सियासी पारा हाई है. कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर आरोप लगाया है कि उनके पिताजी ने आतंकी अफजल गुरू के लिए कैंपेन चलाया था. साथ ही उन्होंने कहा, ''आतिशी मार्लेना के नाम से नामांकन भरा है और वोट आतिशी सिंह के नाम से वोट मांग रही हैं.''


उन्होंने सीएम के चहरे पर कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं, हम सेवा करने के लिए आए हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी बिधूड़ी को सीएम का चेहरा बना सकती है. वहीं बीजेपी सीएम चेहरे की घोषणा करने के पक्ष में नहीं है.


पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है. पूरे देश के सब लोगों की दिल्ली है. उन्होंने कहा, ''ये लोग दूधारू तलवार वाले लोग हैं.''






आतिशी और अलका लांबा से मुकाबला


रमेश बिधूड़ी का मुकाबला कालकाजी सीट पर आतिशी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से है. आतिशी और अलका ने मंगलवार (14 जनवरी) को नामांकन दाखिल किया. वहीं बिधूड़ी आज नामांकन दाखिल करेंगे. 


बिधूड़ी ने कहा, ''आज 15 जनवरी, 2025 को अपने कालकाजी परिवार के साथ 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहराते हुए सभी की समृद्धि, उन्नति और प्रगति के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन मेरी ताकत है. आइए, मिलकर एक नई कालकाजी का निर्माण करें.''


Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए बसपा चीफ मायावती ने की भविष्यवाणी, आकाश आनंद पर किया बड़ा ऐलान