Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आलकमान की शुक्रवार (10 जनवरी) को बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में करीब एक दर्जन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार अभी फाइनल नहीं हो सके. ऐसे में शनिवार को फिर से कोर ग्रुप की बैठक होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कोर ग्रुप की बैठक होगी. सूत्रों ने ये भी बताया कि इस बैठक में नूपुर शर्मा के नाम पर चर्चा नहीं हुई.
सूत्रों के मुताबिक शनिवार (11 जनवरी) की बैठक के बाद बीजेपी की लिस्ट जारी हो सकती है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में टिकट के बंटवारे पर पार्टी सोच समझकर फैसला ले रही है. अभी तक सिर्फ सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी 70 सीटों पर ही एक ही चरण में चुनाव होंगे. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के वास्ते शुक्रवार (10 जनवरी) को गजट अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी. नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिये जा सकते हैं. अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि मौजूदा विधानसभा 23 फरवरी को भंग होगी और फिर नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार (07 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी. यहां मुख्य रूप से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ें: