दिल्ली में बीजेपी प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी को फिर दे सकती है टिकट, इन नेताओं का कट सकता है पत्ता
Lok Sabha Elections 2024: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर नए चेहरों को टिकट दे सकती है. प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी को टिकट तय माना जा रहा है.
BJP Candidates List 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम तय करने की प्रक्रिया जारी है. इस बीच सूत्रों से खबर यह है कि बीजेपी दिल्ली की सात सीटों में से चार पर नए चेहरों को टिकट दे सकती है. प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है. वहीं, हर्षवर्धन और हंस राज हंस का टिकट मिलना मुमकिन नहीं लग रहा. जबकि मीनाक्षी लेखी और गौतम गंभीर को भी टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है.
दरअसल, 28 फरवरी 2024 को दिल्ली बीजेपी इकाई की चुनाव समिति ने राजधानी की सात लोकसभा सीट को लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व को लोकसभा चुनाव के लिए 25 से 30 संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंप थी. तभी से इस बात की चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का सूची में शामिल है.
इसके अलावा, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, घोंडा के विधायक अजय महावर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी का नाम भी चर्चा में हैं.
इस बार सूची जल्द जारी होने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक जिनका टिकट कटने की संभावना है, उनमें गौतम गंभीर, हषवर्धन, हंस राज हंस का नाम लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव समिति ने बतौर सांसद इनके प्रदर्शन को अच्छा नहीं माना है. साथ ही कुछ नेताओं का शीर्ष नेतृत्व वे बेहतर तालमेल न होना भी टिकट न मिलने की एक वजह माना जा रहा है. हालांकि, पार्टी के किसी नेता ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यदि वर्तमान सांसदों के स्थान पर नये प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय बीजेपी लेती है तो पार्टी उम्मीद से पहले दिल्ली के लिए टिकटों की घोषणा कर सकती है.
Rat Miner Delhi: घर ढहाने के बाद सिल्क्यारा हीरो को DDA का फ्लैट ऑफर, वकील हसन बोले- 'नहीं चाहिए'