BJP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी हो गई है. 29 उम्मीदवारों की इस सूची में अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के खिलाफ उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तो कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, आप से बगावत कर के बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
29 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राज कुमार भाटिया, बादली सीट से दीपक चौधरी, नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत, मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर सीट से अरविन्दर सिंह लवली, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी सीट से आशीष सूद को टिकट दिया है.
इसके अलावा, आदर्श नगर से राजुमार भाटिया, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई डाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज सीट से रवींद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, सीमापुरी (अजा) से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को टिकट मिला है.
दूसरे दल से आने वाले नेताओं को मौका
दूसरे दलों से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भी पार्टी आलाकमान ने मौका दिया है. इनमें करतार सिंह तंवर, राजकुमार चौहान, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं.
29 की लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट
बीजेपी ने 29 सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें से दो महिलाएं हैं. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता तो सीमापुरी एससी सीट से कुमारी रिंकू को कैंडिडेट बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: 'जब मैं जेल गया, इन लोगों ने कुछ तो गड़बड़ की', पानी बिल को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप