Delhi BJP Candidates Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज (11 जनवरी) को जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को टिकट मिल सकता है. दूसरी सूची जारी होने से पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की शनिवार को बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
दिल्ली बीजेपी ने पहली सूची में 29 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. शुक्रवार को शेष 41 प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. करीब एक दर्जन सीटों पर बीती रात चर्चा नहीं हो पाई थी. उन सीटों पर शनिवार को बीजेपी सीईसी की बैठक में चर्चा होगी.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार नुपूर शर्मा को भी चुनाव लड़ा सकती है. शुक्रवार की बैठक में उनके नाम पर चर्चा नहीं हो पाई थी. बताया जा रहा है कि नुपूर शर्मा को बाबरपुर सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. इस सीट से आप के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय सीटिंग एमएलए हैं.
10 जनवरी से नामांकन शुरू
बता दें कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना द्वारा शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी. कल से नामांकन का काम शुरू हो गया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है. चुनावी अधिसूचना में इस बात का भी जिक्र है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी समाप्त होगी.
बीजेपी की दूसरी सूची में संभावित नाम
- मोती नगर से हरीश खुराना
- लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा (विधायक)
- नरेला से राज करण खत्री
- राजेंद्र नगर से उमंग बजाज
- पूनम भारद्वाज, वजीरपुर
- गजेद्र दलाल, मुंडका
- मटियाला से संदीप सहरावत
- नरेला से राजकरण खत्री
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: नुपूर शर्मा की दिल्ली से चुनाव लड़ने की चर्चा, क्या इस सीट से BJP देगी टिकट?