BJP Charge sheet Against AAP Government: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत दिलचस्प होती जा रही है. एक ओर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो मुफ्त योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं तो इसी समय बीजेपी दिल्ली सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रही है. 


बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, आरती मेहरा और सरदार आरपी सिंह आप सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सामने आरोप पत्र लेकर आए हैं. 


'यह है आम आदमी पार्टी की कहानी'
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने 'आरोप पत्र' का विमोचन किया जिसको नाम दिया गया है 'चार्जशीट'. अनुराग ठाकुर ने कहा, "इसके अंदर प्रदूषण, भरष्टाचार, गुंडे-दंगाई और दिल्ली की हालत दिखाई गई है. यह आम आदमी पार्टी की कहानी है. आम आदमी पार्टी में 'आम' शब्द इतना ही है जितना गुलाबजामुन में 'गुलाब' और 'जामुन' होता है."






अनुराग ठाकुर ने आम आदमा पार्टी के खिलाफ कहा, " इन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आंदोलन किया और खुद ही भ्रष्टाचार करने का काम किया है. यमुना साफ नहीं हुई, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात कही थी, लेकिन प्रदूषण आज भी 500 पार है."


'दिल्ली में खोलेंगे भ्रष्टाचार का म्यूजियम'
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने और फिर एक म्यूजियम बनाया जाए, जिसमें जनता को ये दिखाया जाए कि आप सरकार द्वारा लगाया गया पैसा कहां गया है? उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार को बढ़े हुए पानी, दवा के भ्रष्टाचार आदि का हिसाब देना होगा. इनको सिर्फ पैसा कमाना है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू, अरविंद केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया