Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने उन्हें इस संबंध में निर्देश दिया है. सचदेवा दिल्ली में चुनाव प्रबंधन को लीड करेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि सचदेवा आम आदमी पार्टी (आप) के किसी बड़े चेहरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
दिल्ली में इन दिनों बीजेपी टिकट बंटवारे पर मंथन कर रही है. अटकलें हैं कि पार्टी इस बार कई नए चेहरों को मौका दे सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
आप-कांग्रेस जारी कर चुकी है लिस्ट
चुनाव के ऐलान से पहले ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बीजेपी की लिस्ट का इंतजार है.
पीएम मोदी का दिल्ली में ये है कार्यक्रम
हालांकि तीनों ही प्रमुख पार्टी पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियासी बिगुल फूंका. उन्होंने दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.
वो दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है.
वहीं आम आदमी पार्टी लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है. पार्टी का दावा है कि वो एक बार फिर सरकार बनाएगी. कांग्रेस भी लगातार बीजेपी और आप की लड़ाई को मुद्दा बनाकर प्रचार में जुटी है. दिल्ली में एआईएमआईएम और बीएसपी ने भी उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.